Last Updated on May 25, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर 25 मई। जिला प्रशासन के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग द्वारा मुख्यालय पर संचालित क्वारेंटाइन वैलनेश सेन्टरों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एडमिट लोगों के अच्छे स्वास्थ्य एवं रोगों में शीघ्र लाभ के लिए काढा वितरण में सहयोग हेतु आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डाॅ. निरंजन सिंह की मांग पर लूपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता द्वारा उपयोगी सामान दिलवाया गया।
टीम प्रभारी डाॅ0 चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि काढे में उपयोगी सामान दालचीनी, मुनक्का, हल्दी, अदरक, गुड़ के साथ-साथ 20 हजार डिस्पोजल गिलास लूपिन फाउन्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। इसी तरह जिला कलक्टर नथमल डिडेल द्वारा भी 5 हजार गिलास एवं काढा बनाये जाने का उपयोगी सामान दिया गया है। विभाग द्वारा सुबह-शाम आठ सौ के करीब लोगों को क्वारेंटाइन वैलनेश सेन्टरों पर प्रतिदिन काढा पिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर लूपिन के क्षेत्रीय प्रबन्धक डाॅ. राजेश शर्मा एवं अशोक करण मौजूद रहे।