Last Updated on July 11, 2020 by Shiv Nath Hari
लुपिन ने कोविड केयर सेन्टर को प्रदान की सामग्री

हलैना-भरतपुर, लुपिन फाउण्डेशन भरतपुर के द्वारा राजकीय महिला पाॅलिटैक्निक काॅलेज में संचालित कोविड केयर सेन्टर का पैडलस्टन फैन सहित अन्य सामग्री प्रदान की है ताकि इस सेन्टर में रह रहे कोरोना पाॅजिटिव रोगियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ0 राजेश शर्मा ने बताया कि कोविड सेन्टर को 9 पैडलस्टन फैन, 312 डिस्पोजेबल वाटर बाॅटल, 12 सैट बाल्टी-मग उपलब्ध कराये हैं। इस अवसर पर लुपिन के भीमसिंह एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।