Last Updated on April 6, 2020 by Shiv Nath Hari
लायन्स क्लव भरतपुर ने गांव महगायां में जरूरतमन्दों को 75 राशन किट प्रदान की|

भरतपुर ( 06 अप्रैल ) लायन्स क्लव भरतपुर ने मां कस्तूरवा गांधी महिला ऐजुकेशनल के डायरेक्टर एवं क्लव के वरिष्ठ सदस्य लायन सुरेश चन्द्र गुप्ता महगायें वालो के सौजन्य सें गांव मंहगायां में रविवार की कालेज सांयकाल निम्न वर्ग एव जरूरतमन्दों को 75 राशन किट का वितरण किया, ताकि कोरोना के कारण उत्पन्न आर्थिक सकंट के चलते यह परिवार अपना घर चला सकें।
इस राशन किट में एक परिवार को 10 किलों आटा, 2.5 किलो चावल, 2.5 किलो आलू, 1 किलो नमक, 1 किलों दाल एवं एक सरसों की तेल की बोटल शामिल थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल डिसटेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया, क्लव अध्यक्ष राजकुमार तिलकधारी द्वारा सभी आगुन्तक परिवारों को कोराना वायरस से वचाव के वारे में जानकारी भी प्रदान की गई, सभी को मास्क ,लगाने की भी सलाह दी गई। लायन सुरेश गुप्ता जी ने सभी का स्वागत किया, एव कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में गांव के समाजसेवी पहलवान जी ने सहयोग किया।
इस कार्यक्रम में लायन अध्यक्ष राजकुमार तिलकधारी, लायन सुरेश गुप्ता, लायन विनोद गर्ग के साथ पूर्व लायन अनिल गोयल भी उपस्थित रहें। सभी का धन्यवाद लायन विनोद गर्ग ने किया।