Last Updated on March 13, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg news: दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग में एक दर्जन लोग घायल

Deeg news: डीग – 13 मार्च डीग उपखंड के गांव दांत लोठि में शुक्रवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
एस आई रामकिशन के अनुसार शुक्रवार की सुबह गांव दांत लो ठी में सचिन जाटव बाइक पर होकर निकल रहा था जैसे ही वह हरिजनों के घर के पास पहुंचा वहां एक मुर्गा उसकी बाइक के पहिए के नीचे आने से बाल बाल बचा ।जिस पर वहां मौजूद रोहतास हरिजन से उसकी कहासुनी हो गई ।जिस पर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए ।दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडों से मारपीट व पथराव हुआ ।जिसमें एक पक्ष के सरोज 19 वर्ष पुत्री अशोक हरिजन, विशाल 16 वर्ष पुत्र अशोक हरिजन ,अशोक 35 वर्ष पुत्र फूल सिंह हरिजन व दो अन्य तथा दूसरे पक्ष के अशोक जाटव,जगदीश जाटव, हरिचरण जाटव, सचिन जाटव ,कविता जाटव जयप्रकाश जाटव ,रोंसी जाटव, को चोटे आई है। इस मामले में एक पक्ष की ओर से लज्जा देवी पत्नी जगदीश जाटव द्वारा अशोक हरिजन वगैरा के खिलाफ डीग थाने में हमला कर चोट पहुंचाने का मुकदमा डीग थाने में दर्ज कराया गया है ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट