Last Updated on March 27, 2020 by Shiv Nath Hari
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होंगे अब 30 जून तक

जयपुर, 27 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2019 के सहकारी अल्पकालीन फसली ऋणों की वसूली अवधि 31 मार्च से 30 जून अथवा खरीफ फसली ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष, जो भी पहले हो तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
श्री आंजना ने बताया कि काश्तकारों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सहकारी बैंकों से फसली ऋण प्राप्त करने वाले किसानों के ऋण वसूली की तिथि बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि वे शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसानों को ऋण जमा कराने में हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को अवगत कराया था और श्री गहलोत ने किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए थे।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारों को अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ में लिए गए फसली सहकारी ऋणों का चुकारा 31 मार्च तक करना होता है।
श्री आंजना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने 31 मार्च की तय देय तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब ऋणी काश्तकारों को खरीफ फसली सहकारी ऋण 30 जून या जिस दिन ऋण लिया है उससे एक वर्ष की अवधि, इसमें से जो भी पहले हो तक जमा कराने की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इससे राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2019 में खरीफ फसल के लिए ऋण लेने वाले लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
- Gurudev Siyag’s Siddha Yoga – For Spiritual Evolution And Holistic Healing
- भरतपुर: पहला वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह को लगा, सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द और कोरोना से राहत
- केन्द्र सरकार काले कानूनों को वापस लेकर चर्चा के बाद बनाये नये सिरे से – डाॅ. सुभाष गर्ग
- स्वामी विवेकानंद युवाओ की प्रेरणा के स्रोत- अनिरुद्ध सिंह
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर रोक के बाद प्रधानमंत्री वापस लेने की करें घोषणा- डाॅ. गर्ग
- आ गया नन्हा पहलवान: बबीता फोगाट के घर खुशखबरी, ट्वीट पर शेयर की खुशखबरी
- अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी
- Bharatpur News: चार ग्राम पंचायतों में तकनीकी राज्य मंत्री डाॅ सुभाष गर्ग करेंगे किसानों से संवाद
- Bharatpur News: जूडो कराटे क्लब पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ
- metabolic meal recipes to 100% lose weight Try This