Last Updated on June 24, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर (24.6.2020) खंडेलवाल सखी द्वारा एक गरीब कन्या की शादी के लिये ‘कन्यादान’ कार्यक्रम किया गया।
सखी संयोजिका श्रीमती सरोज लोहिया ने बताया कि सहयोग नगर भरतपुर में रहने वाली विधवा सुमन जो कि घरों में चैका, बर्तन, झाडू व पौंछा करके अपना तथा अपने बच्चों की परवरिष करती है उसकी बेटी सरिता की षादी 29 जून को होने वाली है। माॅ को उसकी शादी की बेहद चिंता हो रही है ऐसे में खंडेलवाल सखी द्वारा उसकी बेटी की शादी में दिये जाने वाला सामान, कपडे, चादर, साडियां, कम्बल, बर्तन, जेवर गली का सैट, विछुआ आदि तथा और भी रसोई व घर में काम आने वाली वस्तु जो कन्यादान के रूप् में देकर उस गरीब का सहारा बनी। यह कार्यक्रम सखी सदस्या राधा मेठी के घर आयोजित किया गया।
इस प्रोजेक्ट में खंडेलवाल सखी संगीता, राधा पीतलिया, मधु खंडेलवाल, वंदना, समता, कल्पना, ममता, सुधा आदि सखियां उपस्थित रहीं। सभी ने उस विधवा की बच्ची के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए कन्यादान किया तथा षुभकामनाएॅ दीं।