Last Updated on December 28, 2020 by Shiv Nath Hari
जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब किला भरतपुर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

गुरुवार को जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब किला भरतपुर द्वारा 20 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी तिवारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सतीश सोगरवाल त्योंगा एवं रमेश पाठक थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद भास्कर शर्मा,श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा और समाजसेवी श्यामसुंदर कटारा थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंडित सुनील पीढ़ी ने क्लब और जयशंकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए क्लब की उपलब्धियों को बताया। इस मौके पर क्लब की प्रतिभा अंतराष्ट्रीय पदक विजेता सभ्यता शर्मा को प्रमाण-पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अतिथियों ने उसको आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश सोगरवाल ने कहा कि बहुत जल्दी क्लब का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। रमेश पाठक ने कहा कि क्लब को सारी सुविधाएं मुहैया कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा। गिरधारी तिवारी ने कहा कि जयशंकर टाईगर भरतपुर कि महान शख्सियत थे उनके द्वारा स्थापित क्लब को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। इस मौके पर कौशलेश शर्मा और श्यामसुंदर कटारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर क्लब के मुख्य प्रशिक्षक रितिक ओझा और पीयूष जयशंकर टाईगर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी को आत्मरक्षा सिखाओ।
इस मौके पर विनोद चतुर्वेदी, रविंद्र मोहन, सौरभ धोरमुई, ओमप्रकाश, मनोहर आदि मौजूद रहे।