Last Updated on June 9, 2020 by Shiv Nath Hari
वैर-भुसावर विधानसभा में बढते विकास के कदम-भजनलाल जाटव गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा कृषि राज्यमंत्री

हलैना-भरतपुर(विष्णु मित्तल) गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास पर वैर-भुसावर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कदम प्रतिदिन बढने लगे,राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट,शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने चिकित्सा,शिक्षा,सडक,पशु चिकित्सा,पेयजल आदि क्षेत्र को अनेक सौकात दी है,जिसकी आमजन सराहना कर रहा है।
गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा तथा कृषि राज्यमंत्री जाटव ने बताया कि पशु पालन मंत्री लालचन्द कटारिया से आग्रह कर वैर-भुसावर विधानसभा क्षेत्र के गांव कमालपुरा,गुठाकर,त्यौहारी मंे उप पशु केन्द्र खोलने ,शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटसरा ने गांव रहीमगढ एवं जहाज के रामावि को उमावि में,गांव कालाहार-कारवान,ज्ञानी का नगला एवं हतीजर को उप्रावि को मावि में क्रमोन्नत करने तथा गांव पाली में अग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होने बताया कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कस्वा हलैना के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत तथा कस्वा भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 से 50 बैड की क्षमता करना एवं गांव झालाटाला-आमोली पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलना की स्वीकृति प्रदान की। जिससे निर्वाचन क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि वैर से नगर वाया नदबई-हलैना सडक लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पडी थी,जिससे दो दर्जन अधिक गांव तथा कस्वा वैर,हलैना व नदबई के लोग आवागमन में परेशानी उठाते और आए दिन सडक हादसा होते थे,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उक्त सडक का काम शुरू करवाया,जिससे हादसा कम होगे और वैर से नगर वाया हलैना-नदबई का सफर करने में समय की बचत होगी। उन्होने बताया कि कस्वा भुसावर को पंचायत समिति का दर्जा मिला,जिससें 24 ग्राम पंचायत शामिल की गई,जल्द ही विकास अधिकारी कार्यालय भवन को भूमि एवं भवन का चयन होगा और विकास अधिकारी का रिक्त पद जल्द भरा जाऐगा। जिसकी प्रकिया जारी हो गई।
कस्वा भुसावर को उपखण्ड का दर्जा दिलाया और एमजे कोर्ट खुलवाई,भुसावर-वैर पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए 50-50 हजार की राशि तथा विधायक कोष से कोविड-19 महामारी एवं लाॅकडाउन को मददेनजर रख सवा करोड दिया,जो कस्वा भुसावर,वैर एव हलैना सीएचसी पर चिकित्सा उपकरण व मशीन खरीद तथा जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने पर खर्च होगी। उन्होने बताया कि हलैना-झालाटाला मेरी जन्मभूमि एवं कर्मस्थली है,भुसावर-वैर मेरा निर्वाचन स्थल एवं दिल की धडकन है,निर्वाचन क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र का विकास कराना मेरी प्राथमिकता है,बिना भेदभाव के विकास कराए जा रहे है और आमजन की समस्या सुनी जा रही है।