Last Updated on February 13, 2021 by Shiv Nath Hari
गुरु हस्ती योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ

भरतपुर:- मानव सेवा औषधालय समिति के तत्वावधान में महावीर भवन वासन गेट भरतपुर पर गुरु हस्ती योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ अपना घर के संस्थापक श्री डॉ वी एम भारद्वाज मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरि मोहन जी मित्तल ने अवगत कराया कि पूर्व में इस भवन में 1953 से धर्माथ आयुर्वेद चिकित्सालय संचालित यह है अब प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है मुख्य आतिथ्य डॉ भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति विश्व की सब की सबसे पुरानी, निरापद एवं कारगर पद्धति है, जिसमें बिना उत्तेजक दवाओं के प्रत्येक बीमारी यों का इलाज संभव है जन सेवा के इस प्रकल्प की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा उपलब्ध है वह सवाभावी भामाशाहों कुछ कोई कमी नहीं है हम सभी को भगवान महावीर के सिद्धांतो का अनुसरण करना चाहिए प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की प्रभारी डॉ नेहा जैन ने बताया कि इस केन्द्र पर प्रातः 8.00बजे 11.00बजे तक रियायती दरों पर आधुनिक उपकरणों व प्राकृतिक साधनों सेएक्युप्रेशर चुम्बक आहार चिकित्सा नेचरोपैथी द्वारा उपचार किया जाएगा जिसमें जोडों का दर्द स्लिप डिस्क सरवाईकल, फ्रोजन शाल्डर आर्थराइटिस माइग्रेन थाइराइड अनिद्रा मधुमेह त्वचा एवं महिला सम्बंधी विभिन्न रोगों की चिकित्सा उपलब्ध हैं