Last Updated on October 8, 2020 by Shiv Nath Hari
राष्ट्रीय परशुराम सेना में नेत्रकमल बने प्रदेश सचिव तथा पंडित नरेंद्र बने शहर प्रभारी

राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा प्रदेश महामंत्री श्यामसुंदर कटारा एवं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश व शहर कार्यकारिणी का विस्तार कर नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण वह पटका पहनाकर स्वागत किया गया। शहर अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि नेत्रकमल (संजय) मुदगल को प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है तथा सेवानिवृत्त अध्यापक पंडित नरेंद्र पाल शर्मा को शहर प्रभारी का दायित्व दिया गया है।
शहर संगठन महासचिव के रूप में सौरभ गोपाल नगला एवं विनायक पचौरी तथा संगठन सचिव के रूप में आदित्य पाराशर एवं लोकेश सुंडयाना को नियुक्त किया गया है नवनियुक्त सदस्यों को ब्राह्मण समाज के संगठित विकास की प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई गई