Last Updated on October 2, 2020 by Shiv Nath Hari
में बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मुझे ब्रज की भूमि की सेवा करने का मौका मिला है -मिश्रा

डीग 2अक्टूबर – ब्रज चौरासी कोष परिक्रमा करने आये मथुरा के जिला कलेक्टर सर्वज्ञ राम मिश्रा ने शुक्रवार को डीग पहुंच कर ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किये।इस दौरान मंदिर के महंत पंड़ित मुरारी लाल पाराशर ने मिश्रा दम्पत्ति को शेषावतार लक्ष्मण जी महाराज एवं उर्मिला जी की पूजा अर्चना कराई।
पाराशर ने उन्हें मंदिर के इतिहास के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति बृज चौरासी कोष की परिक्रमा करता वह व्यक्ति 84 लाख योनियों में आवागमन से मुक्त हो जाता है।
इस मौके पर मथुरा जिला कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि मैं अपने आप को धन्य और सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ब्रज भूमि की सेवा करने का मौका मिला है। बृज की धरा पवित्र ओर पावन है।