Last Updated on March 15, 2020 by Shiv Nath Hari
Gate 2020: अजय सिंघल ने गेट परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया में प्रथम रैंक|

Gate Result 2020: भरतपुर 15.3.2020 ‘- भरतपुर शहर जवाहर नगर निवासी राजेश सिंघल के पुत्र अजय सिंघल ने गेट-2020 की परीक्षा पास कर भारत में प्रथम स्थान हांसिल किया है। अजय सिंघल ने गेट-2020 में आॅल इण्डिया स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर भरतपुर राजस्थान का नाम रोशन किया है। ये पिता राजेश सिंघल, माता अल्का सिंघल एवं बहिन कृतिका सहित दादा स्व. मथुरा प्रसाद (मुच्छो दवा वाला) तथा गुरूजन को सफलता का श्रेय देते हैं।
अजय सिंघल ने प्रवेशिका से कक्षा सातवीं तक आदर्श विद्या मंदिर उच्चैन से शिक्षा प्राप्त की जिसके बाद कक्षा आठवीं भरतपुर से, कक्षा 10वीं हिसार तथा 12वीं आगरा से उत्तीर्ण की।

अजय सिंघल ने आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा 2014 उत्तीर्ण कर 2086वीं रैंक हांसिल कर वर्ष 2014 से 2018 तक आई.आई.टी. रूडकी से शिक्षा ग्रहण की। शिक्षा ग्रहण के समय कई स्वदेशी तथा विदेशी कम्पनियां व संस्थान से विदेशी शिक्षा एवं नौकरी का आॅफर आये।
एक अमेरिका की कम्पनी ने 50 लाख प्रतिवर्ष का आॅफर वर्ष 2016 में दिया, लेकिन अजय सिंघल ने आॅफर को त्याग दिया। जिसके बाद भी आईआईटी रूडकी में पढाई जारी रखी।

अजय सिंघल एवं पिता राजेश सिंघल का लक्ष्य था कि भारत में ही सरकारी नौकरी करना और गेट परीक्षा उत्तीर्ण करना सहित आई.ई.एस. या आई.ए.एस. था। अजय सिंघल ने गेट-2019 में सफलता हांसिल करली थी, लेकिन अच्छी रैंक नहीं होने के कारण दुबारा गैट परीक्षा देने का मन बनाया और गेट-2020 में सफलता हांसिल कर आॅल इण्डिया स्तर पर प्रथम रैंक हांसिल की।
गेट-2020 में अजय सिंघल की प्रथम रैंक बनने पर पिता राजेश सिंघल, माता अल्का सिंघल, बहिन कृतिका एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया, गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, नगर निगम के उप महापौर गिरीश चैधरी, रूपवास की पूर्व प्रधान मीना सिंह, सहित शिक्षाविद रिखवचंद मित्तल, रिटायर्ड जिला आयुर्वेद अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, राजस्थान कैमिस्ट एसोसियेशन जयपुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवदत्त शर्मा, मोहन दवा वाला, प्रशान्त उपमन, अनिल सिंघल, पुष्पेन्द्र गुप्ता बाॅबी, अतुल अरोडा, जीतेन्द्र गर्ग, दीपक बघेल, विष्णु मित्तल, पवन आदित्य,सुरेश चंद, विष्णु ऐरन, जीतू चिंताहरण, दिनेश शर्मा, आदि ने पुष्प माला व पुष्प गुलदस्ता व स्मृति चिंह भेंट किये और मिठाई खिलाकर आमजन को मिठाई वितरण की।
अजय सिंघल के पिता राजेश सिंघल का कहना

परिवार में एक पुत्र व एक पुत्री है । पुत्र अजय सिंघल ने गेट-2020 में आॅल इंडिया स्तर पर प्रथम रैंक हांसिल की। पुत्र का 13 मार्च की सांय 5 बजे परीक्षा परिणाम आया । पुत्र की प्रथम रैंक देख परिवार में खुशियां छा गई। पुत्र ने परिवार के साथ-साथ भरतपुर का नाम देश में रोशन किया है। पुत्री कृतिका वर्तमान में एम.एन.आई.टी. जयपुर से बी.टैक कर रही है।
अजय सिंघल की माता अल्का सिंघल का कहना

पुत्र अजय सिंघल बचपन से ही शिक्षा में अग्रणी रहा, जिसने प्रवेशिका से लेकर 12वीं तक स्कूल स्तर तक प्रथम स्थान और गेट-2020 में आॅल इंडिया स्तर पर प्रथम रैंक हांसिल की । पुत्र का लक्ष्य आई.ई.एस. बनना था जो अब पूरा होगा। पुत्र ने गैट-2020 में आॅल इंडिया स्तर पर प्रथम रैंक हांसिल कर भरतपुर राजस्थान का नाम रोशन किया है।