Last Updated on October 4, 2020 by Shiv Nath Hari
डीग के युवा कलाकार गुल्लू गुर्जर ने एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर वना कर यूट्यूब से हासिल किया सिल्वर प्ले बटन
Table of Contents

डीग में युवा कलाकार गुल्लू गुर्जर को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम
डीग -4 अक्टूबर डीग कस्बे के कामा गेट निवासी युवा कलाकार गुल्लू गुर्जर ने अपने गानों पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से यूट्यूब चैनल पर धूम मचा कर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पूरे कर जल महलो की नगरी डीग का नाम रोशन किया है। जिसके लिए यूट्यूब की ओर से उसे सिल्वर प्ले बटन दिया गया है। जो कि हर यू ट्यूब कलाकार का सपना होता है।
गुल्लू गुर्जर का कहना है की 3 साल पहले जब उसने वीडियो बनाना चालू किया तो लोग उसकी हंसी उड़ाते थे । लेकिन अब उसे इस कार्य से आसानी से 30 से40 हजार रूपए की हर माह आमदनी हो रही है। पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम और भाजयुमो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य लखपत गुर्जर ने गुल्लू गुर्जर की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे माल्यार्पण कर और शाल उढा कर सम्मानित किया है।