Last Updated on April 5, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: लूपिन ने चिकित्सा कर्मियों, पुलिस ओर प्रशासन से जुड़े कार्मिकों को उपलब्ध कराए मास्क, सेनिटाइजर,ग्लवज
- लूपिन ने चिकित्सा कर्मियों, पुलिस ओर प्रशासन से जुड़े कार्मिकों को उपलब्ध कराए मास्क, सेनिटाइजर, ओर ग्लवज
- भामाशाहों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को बाटी खाद्य सामग्री

Deeg News: डीग -(5 अप्रैल) कोरोना विश्व व्यापी महामारी के संक्रमण से लोगो को बचाने में जुटे चिकित्सा कर्मियों प्रशासन ओर पुलिस के देवदूतों को संक्रमण से बचाने ओर गरीब जरूररत मंद लोगो का पेट भरने के लिए लूपिन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ओर भामाशाह पूरे जज्बे के साथ लगातार जुटे हुए है

लूपिन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन भरतपुर की ओर से संस्था के अधिशासी निर्देशानुसार ब्लाक परियोजना समन्वयक सुरेश गुप्ता द्वारा डीग ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं एसडीम कार्यालय ,तहसील कार्यालय, के सभी कसिको ओर पुलिस थाना स्टाफ आदि के लिए सैनिटाइजर, हैंड क्राफ्ट मास्क,ओर हैंड ग्लावस उपलब्ध कराएं गए है। संस्था के ब्लाक परियोजना समन्वयक सुरेश गुप्ता के अनुसार

लूपिन कार्यालय पर श्री जवाहर गंज व्यापार समिति डीग के सदस्यों द्वारा गरीब मजदूर परिवारों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री के 27 किट उपलब्ध कराएं । इस खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराने में विकास खंडेलवाल ,मुकेश गुप्ता,मोहित,दिगंबर ,लोकेश एवम् अन्य सदस्यों का सहयोग रहा.। लूपिन द्वारा उक्त खाद्य सामग्री के किट 27 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट