Last Updated on April 30, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग ,एक गर्भवती महिला सहित एक दर्जन लोग हुए घायल

Deeg News: डीग (30 अप्रैल) डीग के गांव सहारई कॉलोनी में गुरुवार की साय पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई लाठी वाला जंग में एक पक्ष के एक गर्भवती महिला सहित 9 जने तथा दूसरे पक्ष के तीन जने घायल हो गए।
जिनमें से एक पक्ष के 9 जनों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया है। उनमें से गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला सहित चार जनों को इलाज के लिए भरतपुर रैफर किया गया है।
पुलिस हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह के अनुसार गांव सहारई कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिलने पर गांव सहारई कॉलोनी पहुंचकर एक पक्ष के राकेश, हरदेव, पुष्पेंद्र, विशंभर, दिगंबर, वासुदेव ,सुरेश, संतो तथा श्रीमती नीलम पत्नी अमरचंद को घायल अवस्था में उपचार के लिए पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से डीग के रैफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया है।
इनमें से गंभीर रूप से घायल पुष्पेंद्र,हरदेव ,सुरेश और श्रीमती नीलम को इलाज के लिए भरतपुर रैफर किया गया है।
जबकि झगड़े में घायल हुए दूसरे पक्ष के तीन लोग पुलिस के पहुंचने पर मौके से नदारद हो गए। समाचार भेजे जाने तक किसी भी पक्ष में पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।