Last Updated on May 9, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: प्रिय सखी संगठन की कार्यकर्ताओ ने लोगो को बाटे 700 मास्क
Table of Contents

डीग -(9 मई) प्रिय सखी संगठन के कार्यकर्ताओं के द्धारा शनिवार को लक्ष्मण मंदिर के समक्ष मुख्य बाजार में दुकानो पर जाकर दुकानदारों ओर राहगीरों को मास्क वितरित किए तथा लोगों को जागरूक किया के वह घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहने ओर इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के यहां खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराएं
प्रिय सखी के कार्यकर्ताओं ने संगठन की अध्यक्ष मोनिका जैन के नेतृत्व में कस्बे में जागरूक अभियान चलाकर लोगो को 700 मास्क वितरित किए संगठन की सदस्य महिलाएं अपने अपने घरों पर मास्क तैयार कर रही है संगठन लगभग 3000 मास्क वितरित कर चुका है इस मौके पर शशि देवी बृजेश ठाकुर लक्ष्मी खंडेलवाल हरपाल सोलंकी श्याम सुंदर जी सुनील जी मनीषा जैन चंद्रेश जैन ज्योति बंसल ममता बंसल सदस्य मौजूद थे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट