Last Updated on March 6, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg news: ब्रज होली में राजस्थानी कलाकारों ने बिखेरे लोक कला के रंग

डीग : 6 मार्च डीग यहां पर्यटन विभाग की ओर से गुरुवार को आयोजित ब्रज होली महो उत्सब के अन्तर्गत रात्रि में नेहरु पार्क के रंगमंच पर रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व डी जे भरतपुर शोभा मेहता एवं एडीजे कुलदीप शर्मा का उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने फूल गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।इस दौरान रंगमंच पर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों द्वारा संस्कृति के रंग बिखेरे गए ।
कलाकारों द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य ,भपंग वादन , चकरी नृत्य फूल होली, जैसे रंगारग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम में उप जिला कलेक्टर सुमन देवी आर ए एस अधिकारी सुनीता मीणा , एसीजेएम प्रवीन बानू पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल थाना अधिकारी गणपत लाल। विकास अधिकारी दीपाली शर्मा तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ईओ मनीष शर्मा उपस्थित थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट