Last Updated on October 22, 2020 by Shiv Nath Hari
डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण

भरतपुर, 22 अक्टूबर। डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ग्राम सूरौता, लखन मैं खरंजा व सीसी कार्यों का लोकार्पण तथा दादू लखन जीएसएस एवं हेलक पपरेरा जीएसएस का लोकार्पण किया, इससे आसपास के गांवों में बिजली वा कम वोल्टेज की समस्या से आमजन को छुटकारा मिलेगा साथ ही मौके पर ही विधायक ने लोगों की समस्याओं का त्वरित प्रभाव से निराकरण करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि डीग कुम्हेर की जनता से जो वायदे किए हैं वह सभी पूरे किए जा रहे हैं और डीग कुम्हेर का विकास वा जनता की सेवा ही मेरा ध्येय है मैं आपसी विवादों को बढ़ाने की बजाय निपटारे में विश्वास रखता हूं जनता से उन्होंने अपील कि की कोरोना अभी खत्म नही हुआ है इसका बचाव ही उपाय है उन्होंने कहा कि मास्क पहनना जरूरी है घर से जब भी बाहर जाए तो मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करे , दूरी बनाए रखें एव बार बार साबुन से हाथ धोए।