Last Updated on March 28, 2020 by Shiv Nath Hari
Covid-19 Live Update: राज्यपाल मिश्र ने जरूरतमंदों को भोजन देने की शुरूआत की।

- कोरोना वैश्विक महामारी में राज भवन से सिविल सोसायटी के माध्यम से मदद राज्यपाल ने जरूरतमंदों को दिया भोजन
Covid-19 Live Update: जयपुर , 28 मार्च। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शनिवार को राज भवन से सिविल सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन देने की शुरूआत की। राज्यपाल श्री मिश्र ने आज प्रातः राज भवन में कुछ जरूरतमंदों को भोजन के पैकिट प्रदान कियेंं। राज्यपाल ने इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पूरा पालन किया।
राज्यपाल श्री मिश्र को आज भोजन के एक हजार पैकिट राजस्थान वैश्य फैडरेशन ने उपलब्ध कराये। यह पैकिट शहर के विभिन्न भागों में जरूरतमंदो को वितरित किये गये। कोरोना वैश्विक महामारी के इस संकट के समय में राज्यपाल ने सामाजिक व्यापारिक संगठनों को सहयोग करने की अपील की थी। इस मौके पर राजस्थान वैश्य फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. एस. अग्रवाल, महामंत्री श्री गोपाल गुप्ता, श्री ध्रुव दास अग्रवाल और श्री गणेश राणा भी मौजूद थे।
राज्यपाल श्री मिश्र कोरोना के बारे में राज्य पर पूरी नजर रखे हुए है। राज्यपाल लगातार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। गुरूवार को राज्यपाल ने वीडियो कांफ्रेस के माघ्यम से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को राज्य में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी दी।
- Gurudev Siyag’s Siddha Yoga – For Spiritual Evolution And Holistic Healing
- भरतपुर: पहला वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह को लगा, सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द और कोरोना से राहत
- केन्द्र सरकार काले कानूनों को वापस लेकर चर्चा के बाद बनाये नये सिरे से – डाॅ. सुभाष गर्ग
- स्वामी विवेकानंद युवाओ की प्रेरणा के स्रोत- अनिरुद्ध सिंह
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर रोक के बाद प्रधानमंत्री वापस लेने की करें घोषणा- डाॅ. गर्ग