Last Updated on March 19, 2020 by Shiv Nath Hari
Coronavirus: राष्ट्रीय विप्र समागम व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ स्थगित
- राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा 29 मार्च को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय विप्र समागम व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ स्थगित

भरतपुर, 19 मार्च। राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे विप्र समागम व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है ।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के भरतपुर जिलाध्यक्ष वैभव उपमन ने बताया कि आगामी 29 मार्च रविवार को सेवर स्थित टेक्नोलॉजी पार्क में राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा विप्र समाज का समारोह आयोजित होने वाला था जिसमें देश के कई प्रांतों से विप्र समाज के लोग आने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते फैलाव व राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में धारा 144 लगाए जाने व सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक व भीड़ में संक्रमण के अधिक फैलाव को रोकने के उद्देश्य से संगठन ने राष्ट्र व समाज हित में 29 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है ।
प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण होने पर जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी ।