Last Updated on April 10, 2020 by Shiv Nath Hari
CoronaRealHero: सीताराम गुप्ता बने जरूरतमन्द परिवारों के मददगार
- सीताराम गुप्ता बने जरूरतमन्द परिवारों के मददगार
- -करौली को 1.11 लाख एवं सवाईमाधोपुर को 1 लाख का चैक किया भेंट
- -लुपिन फाउन्डेशन के है अधिशासी निदेशक

हलैना (भरतपुर) लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं उनकी पुत्री समीक्षा गुप्ता ने कोरोना वायरस से मानव जीवन सुरक्षा तथा लाॅकडाउन को मददेनजर रख करौली एवं सवाई माधोपुर जिला के जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री तथा प्रशासन को अति जरूरी वस्तुए उपलब्ध कराने के लिए करौली जिला कलक्टर डाॅ.मोहनलाल यादव एवं एसपी अनिल कुमार को 2 लाख 11 हजार का चैक भेंट किए।
जिला कलक्टर डाॅ.यादव ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता व धर्मपत्नी त्रिवेणी गुप्ता एवं उनकी पुत्री समीक्षा गुप्ता ने निजी आय एवं वेतन से करौली जिला के जरूरतमन्द व गरीब परिवारों की मदद तथा प्रशासन को अति जरूरी वस्तुए खरीद को 1 लाख 11 हजार राशि का चैक भेंट किया।

उन्होने बताया कि सवाई माधोपुर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया के आग्रह पर लुपिन के अधिशासी निदेशक गुप्ता ने सवाई माधोपुर जिला के जरूरतमन्द परिवारों को एक लाख राशि स्वीकृत की,जिला कलक्टर पहाडिया ने सरकारी कार्य में व्यस्त रहने के कारण एक प्रतिनिधी को करौली जिला कलक्टर कार्यालय पर भेजा,जहां उक्त राशि का चैक प्रदान किया गया। लुपिन अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 एवं लाॅकडाउन में मानव सेवा के लिए निजी वेतन से करौली व सवाई माधोपुर जिला को 1 लाख तथा पुत्री समीक्षा गुप्ता ने 11 हजार की राशि का चैक दिए गए,धर्मपत्नी त्रिवेणी गुप्ता का भी योगदान है।