Last Updated on July 3, 2020 by Shiv Nath Hari
पथैना में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण शुरू

हलैना, उपखण्ड भुसावर क्षेत्र से गुजर रहे धौलपुर-फिरोजपुर वाया भुसावर मेघा हाइवे-45 स्थित भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल के चचेरे भाई एवं पथैना के संस्थापक ठाकुर सार्दुलसिंह के गांव पथैना में लुपिन फाउन्डेशन द्वारा यात्री प्रतीक्षालय(बस स्टाॅप) का निर्माण कराया जा रहा है,जिससें गांव पथैना सहित दो दर्जन गांवों के ग्रामीण तथा अन्य यात्री लाभाविन्त होगंे।
लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि धौलुपर-नगर मेघा हाइवे-45 स्थित गांव पथैना पर बस स्टाॅप का अभाव था,जिसके कारण यात्री एवं ग्रामीण परेशान रहते थे,गांव पथैना निवासी एवं सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने पथैना में बस स्टाॅप की मांग की,लुपिन द्वारा यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टाॅप) को वजट स्वीकृत किया,जिसमें ग्राम पंचायत एवं गांव के लोगों की भागदारी सुनिश्चित की।
उन्होने बताया कि पथैना में जलदाय विभाग की पेयजल टंकी के पास यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टाॅप) का निर्माण शुरू है,जहां छाया,विश्राम,रोशनी,पेयजल आदि की सुविधाए उपलब्ध होगी और यात्री प्रतीक्षालय पर जल बचत,हरियालो राजस्थान,कोविड-19 संक्रमण बचाव के चित्र,नारेलेखन एवं सन्देश सहित पथैना के लोकदेवता श्री धीरज बाबा आदि चित्रकारी होगी।
गांव पथैना के सरपंच स्नेहलता बृजेशसिंह तथा पूर्व सरपंच गुडडी जीतेन्द्रसिंह ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने गांव पथैना में यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टाॅप) निर्माण की स्वीकृति दी,जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है,लुपिन द्वारा यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने पर गांव के लोग एवं अन्य यात्री लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता की सराहना कर रहे है।
गांव पथैना निवासी नेकरामसिंह ने बताया कि मेघा हाइवे-45 स्थित गांव पथैना पर यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टाॅप) का अभाव था,रोडवेज एवं निजी बस सहित अन्य यातायात साधन पांच स्थान पर रूकते थे,यात्री व गांव के लोग वाहन के इन्तजार में सडक किनारे खडे रहते,कई बार सडक हादसा भी हो गए,प्रशासन से बस स्टाॅप की मांग की,लेकिन आजादी के बाद से आज तक बस स्टाॅप नही बना,पीएचसी के सामने वर्ष 2019 में तत्कालीन सांसद बहादुरसिंह कोली ने सांसद कोष से बस स्टाॅप बनवाया,जो क्षतिग्रस्त हालत में पडा हुआ है। लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा गांव में यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टाॅप) का निर्माण कराया जा रहा है,जिससे यात्री एवं गांव के लोगों को राहत मिलेगी।