Last Updated on September 30, 2020 by Shiv Nath Hari
स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़े
Published By: Padam Jain, Last updated: 30 Sep 2020 06:28 PM IST

डीग -30 सितंबर स्वदेशी जागरण मंच शाखा डीग द्वारा बुधवार को कस्बे के पुष्पांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अर्थ एवं रोजगार सर्जन सम्मान कार्यक्रम तारा चंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजिकिया गया| इस कार्यक्रम का शभारंभ मुख्य वक्ता बच्चों सिंह राजपूत और सूबेदार श्री रमेश चंद शर्मा
ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष शर्मा ने दत्तोपंत ठेगडी राष्ट्रीय स्वाबलंबन सम्मान कृषि एवं लघु उद्योग क्षेत्र में स्वदेशी स्वावलंबन , अर्थ एवं रोजगार सर्जन में उल्लेखनीय योगदान के अंतर्गत तुलसी माला निर्माण के लिए श्रीमती बृजेश ठाकुर , ठाकुर जी पोशाक निर्माण शशी ठाकुर, दीपक कुमार मुस्कान स्पेशल मिल्क रस दीपक कुमार, आनंद गजक बृजेंद्र सिंह, राधिका बेकर्स वीरेंद्र कुमार का प्रशस्ति पत्र देकर व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया|
मुख्य वक्ता बच्चों सिंह राजपूत ने स्वदेशी स्वावलंब अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर रोजगार बढ़ाने का आवाहन किया | अध्यक्षता कर रहे शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की बात कही|
इस अवसर पर भी शाखा अध्यक्ष मुकेश राजपूत दिनेश पचौरी , ललित कांत शर्मा, राजेश शर्मा , भारती सिंह , सनी राजपूत, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे| कार्यक्रम संचालक मोतीलाल शर्मा ने किया