Last Updated on March 6, 2020 by Shiv Nath Hari

Braj Holi Mahotsav 2020: भरतपुर, 06 मार्च। कामां क्षेत्र का धार्मिक त्यौहार ब्रज होली महोत्सव जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, कामां नगर पालिका एवं आमजन के सहयोग से कामां में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के तहत 6 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों के पश्चात लठ्ठमार होली के शुभारम्भ होने के पश्चात तेज बारिश , अंधड एवं ओलावृष्टि के कारण शोभायात्रा सहित रात्रि के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए।
बृज होली महोत्सव के दूसरे दिन सुबह से ही मंदिर गोकुल चंद्रमा जी, मदन मोहन जी सहित राधा वल्लभ जी मंदिर में दूध ,दही, लड्डू ,गुलाल व फूलों की होली खेली गई पर्यटन विभाग के कलाकारों द्वारा होली गीतों पर प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान जलीस खान, कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही दोपहर को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कस्बे के प्राचीन गोपीनाथजी मंदिर से झांकियों व बैण्डबाजो के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर गोपीनाथ जी के ठाकुर जी की आरती उतारकर किया। इस दौरान जिला कलक्टर डिडेल ने लठमार होली खेलकर आनंद लिया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा ने गोपिका के रूप में गोप बने जिला कलेक्टर पर होली में लठ्ठ चलाएं वही जिला कलेक्टर ने ढाल से अपना बचाव किया। जिसके कुछ देर बाद तेज आंधी, बारिश और तूफान हो जाने के कारण शोभायात्रा को बीच में रोकना पडा तथा रात्रि के अन्य कार्यक्रम निरस्त कर दिए।
मंदिर गोपीनाथ जी पर कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोग लाल मीणा डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत थानाधिकारी धर्मेश दायमा पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश चंद शर्मा सहित भारी तादाद में आमजन मौजूद रहेे।