Last Updated on September 19, 2020 by Shiv Nath Hari
Bigg Boss 14: कोरोना को लेकर लोगों में अभी भी डर बरकरार है और लग रहा है कि सेलिब्रिटीज को अपने उंगलियों पर नचाने वाले बिग बॉस भी इससे बच नहीं पाए, और इसी के चलते इस बार बिग बॉस 14 में काफी कुछ बदलने वाला है. सोशल मीडिया का पॉप्युलर हैंडल “खबरी” की मानें तो जैसे हर साल बैडरूम एरिया में डबल बेड, सिंगल बेड और ट्रिपल बेड होते हैं, जहां अक्सर कंटेस्टेंट्स बेड शेयर करते हुए दिखाई देते हैं. इस बार इस तरह से कोई चीज नजर नहीं आएगी.
कोरोना के चलते सावधानी का ध्यान रखते हुए, इस बार सारे प्रतियोगियों को अपना खुद का अपना बेड मिलेगा. सिर्फ बेड ही नहीं कंटेस्टेंट्स आपस में अपने प्लेट्स और ग्लास भी किसी के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे. इसी के साथ हर हफ्ते सभी का कोरोना टेस्ट भी किया जायेगा. बता दें, बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जहां पहले दिन शो की ग्रैंड ओपनिंग की जाएगी इसके साथ ही, सलमान घर में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को घर के नए नियम भी समझाएंगे. इसके साथ ही इस बार सलमान खान भी बिना किसी ऑडियंस के शो को शूट करेंगे.