Last Updated on June 29, 2020 by Shiv Nath Hari
भुसावर निवासी एम.के.मीणा बने गोवा के पुलिस महानिदेशक
Table of Contents

हलैना,, उपखण्ड भुसावर के गांव निठार की धरती पर जन्म लेने वाला किसान पुत्र मुकेश कुमार मीणा आईपीएस को गोवा के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) बनाया जाने पर भुसावर एव उनकी जन्मस्थली निठार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने खुशी प्रकट कर केन्द्र सरकार का आभार जताया है और गरीब व अनाथ परिवारों को मिष्ठान वितरण एवं मूक-बधिर जीव-जन्तुओं को फल व चना खिलाए।
आईपीएस मुकेश कुमार मीणा 1989 बैच के आईपीएस अफसर है,जिनका जन्म भुसावर थाना के गांव निठार में हुआ,जो किसान के पुत्र है। गोवा से पहले मिजोरम प्रान्त के डीजीपी पद पर कार्यरत थे और दिल्ली में एसीबी के चीफ तथा अंडमान निकोबार के डीजीपी रहे। आईपीएस मुकेश कुमार मीणा के गोवा का डी.जी.पी. लगाए जाने पर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली,लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ,किरन ग्रुप गांधीधाम गुजरात के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता,इंजिनियर मनोज मित्तल,वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र व्यास,विष्णु मित्तल पत्रकार,नगरपालिका भुसावर चेयरमेन मुकेश तिवारी आदि ने मिष्ठान वितरण किए।