Last Updated on September 26, 2020 by Shiv Nath Hari

Bharatpur News: हलेना: नगरपालिका भुसावर के गांव नगला सिर में एक जने के कच्चे घर में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया,परिजन एवं पडौसी लोगों से सहयोग से दमकल कर्मियों ने तीन घन्टे में आग पर काबू पाया।
गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने दूरभाष पर आगजनी की जानकारी ली और उपखण्ड अधिकारी रामकिषोर मीणा एवं तहसीलदार जी.आर.वैरवा को पीडित परिवार की रिर्पोट तथा तत्कालीन मदद मुहैया कराने के निर्देष दिए,जिस पर उपखण्ड अधिकारी मीणा एवं तहसीलदार वैरवा ने नगर पालिका के ई.ओ.हल्का गिरदावल व पटवारी को 24 घन्टे में पीडित के नुकसान की रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए तथा लुपिन के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता एवं आरपीएम डाॅ0राजेष षर्मा से पीडित परिवार की मदद करने की अपील की।
पीडित मुनीम जाटव ने बताया कि 26-27 सितम्बर की रात कच्चे घर में अचानक आग लग गई,जिसकी सूचना पुलिस एवं दमकल को दी,सूचना पर पुलिस एवं दमकल आई,दमकल के सहयोग से करीब 3 घन्टे में आग पर काबू पाया,आगजनी से करीब 10 हजार की नगदी,अनाज,भुसा,घरेलू सामान,एक मोटरसाईकिल आदि सामान जल कर स्वाहा हो गया। लुपिन के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता ने वैर-भुसावर उपखण्ड के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर गज्जनसिंह वर्मा को भुसावर के गांव नगला सीर निवासी मुनीम जाटव का आगजनी में हुए नुकसान की रिर्पोट 24 घन्टे में प्रस्तुत कर पीडित परिवार को लुपिन द्वारा मदद दिलाने के निर्देष दिए।
——-.हलेना से विष्णु मित्तल