Last Updated on October 30, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा ने गांव सिनपिनी में जलभराव की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

भरतपुर, 30 अक्टूबर। राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिनपिनी ने बताया की सेवर पंचायत समिति में गाॅव सिनपिनी एन एच हाईवे से थोड़ी सी किलोमीटर की दूरी पर है तीन चार गांवों के मुख्य रास्ते पर है यह समस्या गांव में में गंदे पानी की निकासी के लिए पंचायत प्रशासन द्वारा कोई उचित व्यवस्था नही करने के कारण रास्तों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। पीने के पानी को एनएच हाईवे के पास से लगी टंकी से लेकर आते हैं जलभराव के कारण औरत फिसल जाती है और हाथ पैर में लग जाती है पानी फैल जाता है
वहीं इस जलभराव के कारण बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार इस जलभराव में छोटे वाहन फॅस जाने से चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। जिस पर कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही किये जाने से आमजन में भारी रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार गाॅव सिनपिनी में पंचायत प्रशासन द्वारा घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई कदम नही उठाये गये हैं जिससे गाॅव में जगह जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। कई बार इस जलभराव में बुजुर्ग, महिलाएं एवं स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे गिर जाते हैं तो कई बार छोटे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है।
मौजूद रविन्द्र सिनपिनी,राजेंद्र वार्ड पंच, मनोज कुमार, केदार सिंह, हरिमोहन काजल निहाल सिंह मोनू ,तारेस देवीसिंह, तेजसिंह, अजय सिंह, रतन, मायादेवी, पूनम, रमन देवी,