Last Updated on October 27, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News: नगर निगम द्वारा रैली निकालकर घर-घर किये मास्क वितरित

भरतपुर, 27 अक्टूबर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार किला परिसर एवं चैर्बुजा बाजार में जनजागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में नगर निगम सहायक अभियंता श्रीमती दीपा गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता सुनील चतुर्वेदी तथा सफाई निरीक्षक अनिल लाहौरा, विशाल पठानियाॅ, पूरनमल, धर्मेन्द्र खरे, नरेन्द्र वघेल एवं राकेश कुमार वर्मा ने किला काॅलोनी में घर-घर जाकर जागरूकता पम्पलेट एवं मास्क वितरित किये। कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक उपायों के बारे में समझाईश की। तथा शहर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर नगर निगम टीम द्वारा विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया।