Last Updated on April 15, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर 15 अपै्रल। सेवर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मडरपुर के गांव नगला लोधा में अग्नि पीडित परिवार को शीघ्र सहायता मुहैया कराने के निर्देश उपखण्डाधिकारी को दिये हैं।
तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बताया कि नगला लोधा गांव के हरीश चन्द लोधा के पशुबाडे में आग लगने की सूचना पर तत्काल नगर निगम की दमकल को मौके पर भिजवाया और घटना की जानकारी उपखण्डाधिकारी एवं तहसीलदार को भी दी। जिस पर दमकल ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। आग से हरीश चन्द के पशुबाडे में बंधी एक भैंसे एवं पडिया बुरी तरह झुलस गई और चारा व ईधन जल कर राख हो गया।
जिस पर उपखण्डाधिकारी एवं तहसीलदार को शीघ्र सर्वे कर पीडित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आग की सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम मडरपुर एवं सरपंच प्रतिनिधि बच्चू सिंह भी मौके पर पहुँचे और पीडित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया।
——————-