Last Updated on March 29, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News: जिला प्रशासन की पहल पर 314 भोजन सामग्री की किटों का वितरण, मदद का सिलसिला जारी

भरतपुर 29 मार्च। कारोना वायरस जनित महामारी के विरूद्ध चल रहे जिला प्रशासन के प्रयासों को सफल बनाने हेतु जिले के भामाशाह स्वेच्छा से आगे आ रहे है। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि रविवार को राजेन्द्र गोयल सर्राफ द्वारा 100 मास्क एवं भोजन सामग्री की 50 किट प्रदान की गयी।
इसी प्रकार शिव इण्डस्ट्रीज आयल मिल के चैयरमैन जीतेन्द्र सिंह बिल्लू एवं राहुल चौधरी द्वारा भोजन सामग्री की 200 किट, माता धौलागढ विकास ट्रस्ट भरतपुर द्वारा 50 किट, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ से नरेन्द्र सिंघल एवं राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल द्वारा 51 किट तथा गौरव यादव द्वारा 10 किलो दाल एवं 10 किलो चावल प्रदान किये गये।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि रविवार को कोठी रोजविला मैरिज होम हलवाई मजदूर संघ द्वारा गर्म खाने के 250 पैकेट, नैमसिंह चौधरी भीमा रिसोर्ट द्वारा 200 पैकेट एवं नृपेश आर्य द्वारा 100 पैकेट प्रदान किये गये। शम्भु लवानियां एवं मोहन सिंह हथैनी ने 850 पैकेट शनिवार को दिये जिनका वितरण शनिवार देर रात तक करवाया गया। रविवार को कुल 314 भोजन सामग्री की किटों का वितरण गरीबों में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं स्टाफ ने ऊंचा नगला चैक पोस्ट पर जाकर बसों से आ रहे करीब 1000 मजदूरों को सेनेटाइजर से हाथ धुलवाये तथा भोजन सामग्री व पानी के पाउच बांटे। यह सामग्री इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने निजी अंशदान से एकत्रित कर वितरित की।
- Gurudev Siyag’s Siddha Yoga – For Spiritual Evolution And Holistic Healing
- भरतपुर: पहला वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह को लगा, सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द और कोरोना से राहत
- केन्द्र सरकार काले कानूनों को वापस लेकर चर्चा के बाद बनाये नये सिरे से – डाॅ. सुभाष गर्ग
- स्वामी विवेकानंद युवाओ की प्रेरणा के स्रोत- अनिरुद्ध सिंह
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर रोक के बाद प्रधानमंत्री वापस लेने की करें घोषणा- डाॅ. गर्ग