Last Updated on November 2, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News: पार्षद सिकंदर खान ने की ईदगाह कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण कराने की मांग।

2.11.2020 नगर निगम के वार्ड नंबर 2 के पार्षद सिकंदर खान ने आज नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक से मिलकर ईदगाह कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान की चारदीवारी कराने कब्रगाह में मिट्टी डलवाने, वृक्षारोपण व लाइटिंग आदि से कब्रिस्तान का सौंदर्यकरण कराने व वार्ड में ही अनोखी होटल के पास चल रहे शमशान के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करने को अवगत कराने के सम्बंध में ज्ञापन दिया। साथ ही वार्ड नं 25 के पार्षद भगवान सिंह ने भी वार्ड की समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया।
आयुक्त ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने व गुणवत्ता चैक करने हेतु मौका देखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए ।