Last Updated on March 27, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News: जरूरतमंदों की मदद को सामग्री एवं आर्थिक सहयोग का सिलसिला जारी

Bharatpur News: भरतपुर 27 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में धारा 144 व देश स्तरीय लॉकडाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए भामाशाहों और दानदाताओं के आगे आने का सिलसिला आज भी जारी रहा।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि शुक्रवार को श्री सर्राफा व्यापार समिति भरतपुर ने 500 किलो आटा, केयरवैल फाउन्डेशन के मनु गोयल ने 118 भोजन पैकेट, आॅटो मोबाईल एसोसिएशन 101 राशन किट, जेसीआई भरतपुर ने 100 राशन किट, बीआर आॅयल मिल भरतपुर ने 300 राशन किट दी।
इसके अतिरिक्त जिग-जैग ईट भट्टा एसोसिएशन ने 1 लाख रूपये, भरतपुर हनी एसोसिएशन ने 1 लाख रूपये, घाटरी क्रेशर एसोसिएशन भुसावर ने 3 लाख 6 हजार 200 रूपये, पीईईओ सादपुरी नगर ने 21 हजारी रूपये, श्रीमती संतोष चैधरी व्याख्याता ने 11 हजार 111 रूपये, अनुराग गर्ग सूर्या बिल्डर ने 51 हजार रूपये, सुश्री प्रेमलता सैनी एडीजे ने 25 हजार रूपये, रिखव चन्द मित्तल ने 21 हजार रूपये, डाॅ देवेन्द्र कुमार पशु चिकित्सक ने 11 हजार रूपये, रवि अग्रवाल व्याख्याता ने 11 हजार रूपये, हरीबाबू शर्मा पीटीआई ने 11 हजार रूपये की सहयोग राशि जिला स्तरीय कोरोना सहायता कोष में जमा कराई। विभिन्न उपखण्डों एवं पंचायत समिति क्षेत्रों में सूखी खाद्य सामग्री और भोजन पैकेट्स का वितरण भी किया जा रहा है।
- Dual camera, 60 hours calling, new smartphone in the market with tremendous battery, price less than 7 thousand
- PSPK 27 Movies: पवन कल्याण एंड कृश फिल्म PSPK 27 रिलीज़ संक्रांति 2022
- shivratri 2021 hashtag: When is Mahashivratri? Know the auspicious time, method of worship and importance of fasting on this day?
- twitter trending: मन की बात से प्रधान मंत्री मोदी ने ‘कैच द रेन’ अभियान का आह्वान किया
- twitter trending:Twitter Trending Now | Top Twitter Trends Topics