Last Updated on April 19, 2020 by Shiv Nath Hari

हलैना(भरतपुर) कोविड-19 महामारी से मानव जीवन के बचाव तथा लाॅकडाउन को मददेनजर रख पंजाब नेशनल बैंक शाखा हलैना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बहार एक-एक मीटर की दूरी के गोला बना कर बैंक के ग्राहकों को खडा कराया और बैंक के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर से हाथ धुलाई कर राशि निकाली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान के एव शून्य खाताधारी के खाता में नगदी डाली,जिसे निकाल कर किसान व अन्य खाताधारी लाॅकडाउन में आवश्यक सामग्री खरीद कर राहत महसूस कर रहे है।
बैंक प्रबन्धक हरलाल मीणा ने ग्राहकों को सेनेटाइजर व मास्क भी बांटे,बिना मास्क वाला ग्राहक बैंक के अन्दर नही घूसने दिया।