Last Updated on May 14, 2020 by Shiv Nath Hari
ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को शीघ्र मिलना शुरु हो जायेगी मुआवजा राशि,राज्य सरकार ने 55 करोड़ रुपये की राषि भेजी जिला कलक्टर को

भरतपुर 14 मई। तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राज्य आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा 55 करोड़ रुपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की है। यह राषि आगामी दो दिनों में किसानों के खाते में पहुंचना शुरु हो जायेगी।
डाॅ. गर्ग ने बताया कि पिछले माहों के दौरान भरतपुर विधान सभा क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि के कारण फसलों में भारी नुकसान हुआ था। जिसका सर्वे कराकर मुआवजे के लिए राज्य सरकार को भिजवाया गया। राज्य सरकार के आपदा प्रबन्धन विभाग ने 55 करोड़ रुपये की मुआवजा राषि स्वीकृत जिला कलक्टर भरतपुर को भिजवा दी है जहां से पीड़ित किसानों के खातों में आगामी दो दिनों में डालना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। कुछ किसानों की आॅनलाइन जांच का कार्य जारी है। ऐसे किसानों को भी मुआवजा राषि कुछ दिनों में उनके बैंक खातों में उपलब्ध होना शुरु हो जायेगा।