Last Updated on February 3, 2021 by Shiv Nath Hari
बयाना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न,एडवोकेट उमेश चंद शर्मा बने अध्यक्ष।

संवाददाता – कृष्ण गोपाल गहलोत।
बयाना के न्यायालय परिसर में स्थित, बार सभागार में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ।
जिसमें उमेश चंद्र शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बुद्धि राम सिंगोर और सह निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट राजेश चौधरी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक 129 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद वोटों की गणना की गई जिसमें उमेश चंद शर्मा को 72 मत प्राप्त हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुंभज को 47 मत प्राप्त हुए तीसरे दावेदार ओमप्रकाश तिवारी को 5 मत प्राप्त हुए इस प्रकार उमेश चंद शर्मा 25 वोटों से विजयी घोषित किए गए। परिणाम आने के बाद अधिवक्ताओं ने विजयी एडवोकेट उमेश चंद शर्मा को मालाएं पहनाकर स्वागत किया और ढोल बजाकर मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सियाराम अंधाना, तरुण शर्मा, नीरज नहरोली, राजेंद्र धाकड़, श्रीराम सारथी, ओम प्रकाश मरैया, सत्येंद्र गुप्ता, महेश चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।