Last Updated on November 3, 2020 by Shiv Nath Hari
कलाकार अमीषा जैन ने बनाई करवा चौथ पर सुहागिनी को चांद का इंतजार करते हुए पेंटिंग

Suhagin painting while waiting for the moon
बूंदी,03 नवम्बर 2020 | सुहागिनो का पर्व माने जाने वाला करवा चौथ का त्यौहार आ गया है इस त्योहार का महिलाएं बेसब्री से साल भर का इंतजार इंतजार करती हैं इस पर्व पर सुहागिनी ब्यूटी पार्लर जाकर सज संवर कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर बिना कुछ खाए पिए व्रत करती है और रात को चंद्रमा की पूजा कर पति के हाथों से अपने व्रत को खोलती है इसी पर्व पर बूंदी की आर्टिस्ट अमीषा जैन ने सुहागिनी को चांद का बेसब्री से इंतजार वह दीदार करने की आत्मीयता को अपने हाथों के हुनर से पेंटिंग पर उकेर डाला और सुहागिनों के मन के विश्वास को जिंदा रखने के लिए इस पेंटिंग को बनाकर उनके हौसलों को बुलंद करने का प्रयास किया है
अमीषा बताती है कि इस पेंटिंग को उन्होंने एक लकड़ी के बोर्ड पर बनाया है जिसकी चार परत है
इसका पेंटिंग आकार 2/2feet है जिसको एक्रेलिक रंग से बनाया गया है इसके मध्य में लघु चित्रकारी की गई है जो की काबिलियत तारीफ है देखने योग्य है और बूंदी की चित्र शैली पर भी यह आधारित है बूंदी की चित्र शैली पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रखती है
हरीश आचार्य बूंदी – राजस्थान