Last Updated on May 8, 2020 by Shiv Nath Hari
सूर्या बिल्डर्स द्वारा आरबीएम चिकित्सालय को उपलब्ध कराये 10 कम्प्यूटर
Table of Contents

भरतपुर 8 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग द्वारा आरबीएम चिकित्सालय को सरकार एवं भामाशाहों के सहयोग से आधुनिक एवं सभी उपकरणों से सुसज्जित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत् शुक्रवार को सूर्या बिल्डर्स एवं सोसाइटी द्वारा 10 कम्प्यूटर उपलब्ध कराये गये हैं।
चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल को आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित कर सम्भाग स्तरीय अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों का हरसम्भव सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल में डेटा एन्ट्री एवं रिपोर्टिंग के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कम्प्यूटरों की आवश्यकता जताई थी, जिस पर उन्होंने भामाशाहों के माध्यम से अस्पताल के लिए 20 कम्प्यूटरों की व्यवस्था करायी है।
डाॅ. गर्ग ने बताया कि सूर्या बिल्डर्स एवं सोसाइटी के प्रमोटर ओमप्रकाश गर्ग एवं मनोज गर्ग द्वारा आरबीएम चिकित्सालय को 10 नये कम्प्यूटर मुहैया कराये गये जबकि 10 कम्प्यूटर लुपिन फाउंडेशन द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराये जायेंगे।