Last Updated on May 12, 2020 by Shiv Nath Hari
सीताराम गुप्ता बने आमजन व गरीब के मसीहा।

हलेना (भरतपुर) लुपिन फ़ाउंडेशन भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता की ओर से जयपुर नैशनल हाईवे-21 से गुजर रहे पैदल प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, नास्ता, फल, ग्लूकोज़, मास्क, चप्पल आदि की व्यवस्था की जा रही है और मजदूरों को रारह बॉर्डर तक बस दे पहुंचाने मैं मदद की जा रही है कमालपुरा-बाछरेन बॉर्डर, ढहरा मोड, सेवर आदि जगह पर कैम्प संचालित है,जो 8 .5.2020 से संचालित है, 4 दिवस मे 20 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों की मदद की जा चुकी हे।
–हलेना से विष्णु मित्तल