Last Updated on June 17, 2020 by Shiv Nath Hari
भारत-चीन सीमा पर शहीद: विप्र फाउंडेशन ने वीर शहीदों को किये श्रद्धा सुमन अर्पित।

भरतपुर, 17 जून। विप्र फाउंडेशन की ओर से शहीद स्मार्क किला भरतपुर पर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों के सम्मान में श्रधांजलि सभा की गई जिसमें उपस्थित सभी विप्र बन्धुओ ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए पुष्प माला चढ़ा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व सभी ने दो मिनट का मौन रखने के उपरांत शांति मंत्र का उच्चारण किया व देश भक्ति के नारों का जय घोष किया ।
चीन द्वारा किये गए इस कायराना हमले की घोर निंदा की ।विप्र फाउंडेशन शहीदो के परिवार जनों को गहरी संवेदना प्रकट करता है।शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ जॉन ड़ी के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी डॉ० दयाचंद पचौरी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, डॉ० सुशील पराशर, ब्रज भूषण पराशर, विनोद भारद्वाज(एडवोकेट), जिला अध्यक्ष मनीष तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवव्रत शर्मा टिंना, देवाशीष भारद्वाज, देवो पण्डा, आदि उपस्थित रहे।