Last Updated on February 28, 2020 by Shiv Nath Hari

जयपुर, 28 फरवरी। ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जीआईटी, सीतापुरा में शुक्रवार से तीन दिवसीय स्व.निधि (गुड़िया) स्मृति राष्ट्रीय खेल समारोह ‘वैंकुश’ प्रारभ्भ हुआ। कॉलेज के कार्यकारी निदेशक श्री मनोज कुमार महला ने बताया कि खेल समारोह का उद्घाटन चेयरमैन श्री राजकुमार कन्दोई द्वारा किया गया।
श्री कन्दोई ने इस अवसर पर खेल समारोह के सभी प्रतिभागियों को खेल प्रतियागिताओं में खेल भावना को सबसे अधिक महत्व देने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल भावना हारने पर भी सिखाती है कि हार का कारण खोजें और अपने में सुधार करें। उन्होने हार-जीत को जीवन का हिस्सा बताया। सीईओ श्री नमन कन्दोई ने खेलों में अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही संस्थान एवं अतिथियों में राज्य की पहचान बनती है।
कॉलेज रजिस्ट्रार श्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि खेल समारोह में प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर के विभिन्न कॉलेजों के संभागी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजनों में मुख्यतः बॉलीबॉल फुटबॉल कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, गली क्रिकेट, इंनडोर गेम्स आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।